राजनीति / 2023-11-29 21:54:33

मुस्लिम समाज के लिए बेहतर शिक्षा का पैगाम लेकर जलसे में शिरकत की हिना शहाब। (नासिर हुसैन)

दरभंगा....ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के 18 वां स्थापना दिवस के मौके पर मुरिया हाट मैदान में आयोजित कौमी एकता कांफ्रेंस सह कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि सिवान से गोपालगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पहुंची हिना शहाब ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने कहा की 1947 में भारत के आजादी की लड़ाई में सभी समुदायों ने मिलकर भारत को आजाद करवाया था लेकिन आज हिंदू राष्ट्र की बात हो रही है जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा आज मुस्लिम समाज में शिक्षा की बहुत ही कमी है।शैक्षणिक क्षेत्र में हम बहुत पिछड़े हुए हैं। शिक्षा को हासिल करने के लिए अगर दूसरे मुल्क भी जाना पड़े तो जाना चाहिए। हमारे समाज और वतन की तरक्की उसी में होगी जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। हमारे समाज में शिक्षा की अहम भूमिका है। उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा की "मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक सैफुल इस्लाम ने सभी मेहमानों और आम नागरिकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बेदारी कारवां की टीम में मोहम्मद अशरफ, जमीर खान, मोहम्मद तालिब, फखरुद्दीन क़मर,मास्टर नूर आलम, डॉ निजामुद्दीन खान, अजहर आलम, मोहम्मद इरफान, जकी अहमद दिल्लू, सुबहानी, पम्मु, मो हसन, प्रिंस अतहर, राजा खान, फैजान अहमद, इस्माइल अख्तर, अबु बशर रब्बानी, ईद मोहम्मद, सज्जाद, इमरान अहमद, असरार दानिश, अनवर हुसैन, मोहम्मद इरफान के अलावा समस्तीपुर से मोहम्मद इश्तेयाक अहमद, गयासुद्दीन, सत्यम अग्रवाल, मोहम्मद तनवीर के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld