शेयर बाज़ार / 2024-09-18 19:35:04

Stock trading tips: एक्सपर्ट्स के बताए इन 7 शेयरों में मिलेगा कमाई का मौका, टारगेट करें नोट

शेयर बाजार में आज इंट्राडे में 7 शेयर पर सौदे बनाकर कमाई कर सकते हैं. प्रकाश गाबा, मानस जायसवाल, राजेश सतपुते, आशीष बहेती, प्रशांत सावंत और आशीष चतुरमोहता ने टिप्स जारी की है. आपको बता दें कि सन्नी अग्रवाल की टिप्स फंडामेंटल के आधार पर है वो भी लॉन्ग टर्म के लिए है. प्रकाश गाबा की राय सीमेंस पर खरीदारी की सालह- टारगेट 7000 रुपये स्टॉपलॉस 6730 रुपये मानस जायसवाल की बजाज ऑटो पर खरीदारी की राय टारगेट 12150 रुपये स्टॉपलॉस 11790 रुपये राजेश सतपुत की कमिंस का फ्यूचर्स खरीदने की सलाह है. टारगेट 3950 रुपये स्टॉपलॉस 3820 रुपये आशीष बहेती की एबीबी खरीदने की सलाह है. टारगेट 8100 रुपये स्टॉपलॉस 7750 रुपये प्रशांत सावंत की इंडियन होटल्स खरीदने की सलाह टारगेट 715 रुपये स्टॉपलॉस 680 रुपये सन्नी अग्रवाल ने हीरो मोटो खरीदने की सलाह दी है. टारगेट 7900 रुपये है. नोट- जानिए क्या होता है स्टॉपलॉस और टारगेट? किसी भी खरीदारी या बेचने के सौदे से पहले ट्रेडर को अपने मुनाफ़े और नुकसान के अनुपात को तय करना ज़रूरी है. अपने नुकसान को सीमित रखने के लिए स्टॉपलॉस लगाया जाता है. स्टॉपलॉस हमेशा रेंज यानि दायरे में होना चाहिए. मसलन किसी शेयर का सौदा अगर 300 रुपये में किया है और आप 315 रुपये पर मुनाफ़ा चाहते हैं तो स्टॉपलॉस 295 रुपये या 294 रुपये होना चाहिए टारगेट-सौदा करते वक्त ट्रेडर को मुनाफ़े का लक्ष्य तय कर लेना चाहिए. ट्रेडर अपने शेयरों का सौदा निर्धारित टार्गेट पर लगा देता है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld