शेयर बाज़ार / 2024-09-18 19:51:16

Stocks to Watch: बुधवार को इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन

Mankind Pharma Share: कंपनी का शेयर 0.17 फीसदी गिरकर 2452 रुपये के भाव पर बंद. मैनकाइंड फार्मा का बोर्ड 20 सितंबर को NCDs के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा.

Infosys Share: कंपनी का शेयर 0.13 फीसदी गिरकर 1950 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए Metro Bank के साथ करार किया.

SKF India Ltd Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 5421 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि ऑटोमोटिव ऑपरेशन अलग करने की योजना है. फाउंडर AB SKF ने ऑपरेशन अलग करने के लिए कमिटी का गठन किया. Nasdaq Stockholm में ऑटोमोटिव ऑपरेशन लिस्ट कराने की योजना. प्रोमोटर कंपनी ने ऑटोमोटिव ऑपरेशन अलग करने को मंजूरी दी.

Biocon Share: कंपनी का शेयर 4 फीसदी गिरकर 375 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि बायोकॉन में LIC ने हिस्सा 4.982% से बढ़ाकर 5.023% किया है.

TVS Holdings Share: कंपनी का शेयर 0.35 फीसदी बढ़कर 14298 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि यूनिट एमराल्ड हेवन टाउन और कंट्री में अतिरिक्त शेयर खरीदेगी. 25 मिलियन रुपये में डील हुई. अधिग्रहीत की जाने वाली इकाई रियल एस्टेट/निर्माण क्षेत्र से संबंधित है.

Vakrangee Share: कंपनी का शेयर 1.4 फीसदी गिरकर 20.93 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए कंपनी ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की.

Tilaknagar Industries Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 308 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से सब्सिडी के तौर पर 10.36 करोड़ रुपये मिले है.

Mirza International Share: कंपनी का शेयर 1.30 फीसदी गिरकर 43.50 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि नई सब्सिडियरी शुरू की है. GENESIS BRANDS PVT LTD के नाम से शुरू की है.

Utkarsh Small Finance Bank Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी गिरकर 47 रुपये के भाव पर बंद. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के लिए वैरिएबल पे को मंजूर किया.

KCP: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 247 रुपये के भाव पर बंद. हाईकोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया

DCM Shriram Industries Limited Share: कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 193 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि कम्पोजिट स्कीम को मंजूरी मिली.

ये कंपनी Motisons Jewellers Ltd है. कंपनी पहली बार शेयर विभाजन करने जा रही है. इसकी जानकारी एक्सचेंज पर दी है. कंपनी ने बताया कि 19 सितंबर को शेयर विभाजन पर बैठक होगी.कंपनी अपने शेयर की जो न्यूनतम वैल्यू निर्धारित करती है, वह फेस वैल्यू कहलाती है. यानी शेयर की फेस वैल्यू और बाज़ार वैल्यू में अंतर हो सकता है.फेस वैल्यू की अहमियत डिविडेंड तय करने और शेयर विभाजन के समय होती .अगस्त में कंपनी के शेयर का भाव-142 रुपये पर था. वहीं, सितंबर 17 को शेयर 256 रुपये के भाव पहुंच गया. जनवरी से सितंबर तक शेयर 160 फीसदी का रिटर्न दिया.

Mphasis Ltd Share: कंपनी का शेयर 1.3 फीसदी बढ़कर 3166 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि अजय आर्या को मर्जर एंड एक्यूजीशन का हेड बनाया है.

Indo Tech Transformers Share: कंपनी का शेयर 4 फीसदी गिरकर 1974 रुपये के भाव पर बंद. 425.6 लाख रुपये का ऑर्डर मिला.

Avantel Share: कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी बढ़कर 170 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि नया ऑर्डर मिला है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld