शेयर बाज़ार / 2024-09-17 05:56:36

Dividend Stocks: डिविडेंड का एलान कर सकती हैं ये 2 IT कंपनियां, बताया किस दिन जारी करेंगी नतीजे

कंपनियों ने कारोबारी साल की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के लिए नतीजे जारी करने की तारीखों का एलान करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले 2 IT कंपनियों ने नतीजे जारी करने की तारीख का एलान कर दिया है. नतीजों के साथ ये दोनों कंपनियां डिविडेंड पर भी विचार करेंगी. दूसरी तिमाही के नतीजों के लिए Infosys की बोर्ड बैठक 17 अक्टूबर (गुरुवार) को होनी है. इस दिन कंपनी अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी. इस दिन कंपनी कारोबारी साल 2025 की पहली छमाही के नतीजे भी जारी करेगी. कंपनी ने 2014, 2015 और 2018 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर भी जारी कर दिया है. इस साल अब तक Infosys ने ₹28 का डिविडेंड दिया है. इसमें से ₹20 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और ₹8 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया है. कंपनी ने यह डिविडेंड कारोबारी साल 2024 के लिए दिया था. 2023 में कंपनी ने अक्टूबर में 18 प्रति शेयर और जून में ₹17.5 प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड दिया था. कोविड-19 महामारी के बाद से अब कंपनी ने कुल ₹147.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. Infosys के अलावा Coforge ने भी नतीजो जारी करने की तारीख का एलान कर दिया है. ये कंपनी 22 अक्टूबर (मंगलवार) को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी. साथ ही डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी. इसके बाद ही डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट का एलान करेगी. पिछले 6 बार में इस स्टॉक ने हर बार ₹19 प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. इस तरह पिछले साल फरवरी के बाद से अब तक कंपनी ने कुल ₹144 प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का एलान किया है. 2021 के बाद से अब तक इस कंपनी ने कुल ₹200 के डिविडेंड का एलान किया है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld