शेयर बाज़ार / 2024-09-17 05:06:08

Shapoorji Pallonji ग्रुप की कंपनी ला रही है ₹7,000 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी

Shapoorji Pallonji ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure को 7,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने मार्च 2024 में सेबी को अपने आईपीओ डॉक्यूमेंट जमा किए थे. 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाले आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इ्श्यू और गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5,750 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है. फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग केपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल, डेट रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी के आईपीओ का उद्देश्य आवश्यक फंड जुटाकर अपनी फाइनेंशियल दिक्कतों को दूर करना है. फ्रेश इश्यू से प्राप्त 150 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की खरीद के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा. Afcons कई इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्चर में काम करता है, जिसमें मरीन, सरफेस ट्रांसपोर्ट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रों एंड अंडरग्राउंड, और ऑयल एंड गैस प्रोजेक्ट शामिल हैं. वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए कंपनी की ऑपरेशन से आय पिछले साल की तुलना में 14.69 फीसदी बढ़कर 12,637.38 करोड़ रुपये हो गई है. 2023 में कंपनी का मुनाफा 14.89 फीसदी बढ़कर 410.86 करोड़ रुपये हो गया. Afcons की ऑर्डर बुक 7.6 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी, जो 2021 में 26,248.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 30,405.77 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर 2023 तक, यह 34,888.39 करोड़ रुपये थी.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld