शेयर बाज़ार / 2024-09-17 05:51:30

Upcoming IPO: कमाई का एक और शानदार मौका, इलेक्ट्रॉनिक सामान वाली बड़ी कंपनी LG ला रही आईपीओ?

Upcoming IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक जल्द ही अपने भारतीय बिजनेस के लिए IPO लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी ने कुछ बैंकों को सेलेक्ट करने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, एलजी ने बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक., जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली सहित बैंकों से IPO के लिए संपर्क किया है, जो अगले साल की शुरुआत में आ सकता है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शेयर बिक्री से 1 अरब से 1.5 अरब जुटाने की कोशिश कर सकती है, जिससे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वैल्यूएशन लगभग 13 अरब डॉलर हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर विचार-विमर्श जारी है और आईपीओ के साइज और समय सहित अन्य डिटेल्स में अभी भी बदलाव हो सकता है. इस बीच कंपनी अगले महीने की शुरुआत में भारत के शेयर मार्केट रेग्युलेटर के पास प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकती है. इसमें स्थानीय बैंकों सहित और भी बैंक शामिल किए जा सकते हैं. ग्रोथ पोटेंशियल का फायदा भारत पिछले कुछ समय से आकर्षक डील्स के लिए एक हॉटस्पॉट बन गया है क्योंकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स देश की ग्रोथ पोटेंशियल का फायदा उठाना चाहते हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हुंडई मोटर कंपनी इस साल अपनी स्थानीय भारतीय यूनिट में शेयर बेचने की योजना बना रही है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है. एलजी के सीईओ विलियम चो ने अगस्त में ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी की भारतीय यूनिट का आईपीओ उन ऑप्शन्स में से एक है, जिस पर वह विचार कर रही है, क्योंकि कंपनी 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स कमाई में 75 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करना चाहती है और अपने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस को दोबारा पटरी पर लाना चाहती है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld