एजुकेशन / 2024-09-17 08:47:44

स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू

दरभंगा। स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा २३ सितम्बर से शुरू हो रही है। सत्र २०२०-२३, २०२१-२०२४ तथा २०२२-२०२५ के वैसे परीक्षार्थी जो किसी कारणवश प्रोन्नत या अनुत्तीर्ण हो गए हो, उनके लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा चार जिलों के ४७ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। ऑनर्स विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में कॉमर्स, हिंदी, म्यूजिक, ड्रामा,फिलोसॉफी, इतिहास, एंथ्रोपोलॉजी, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन, जंतु विज्ञान, समाजशास्त्र, साइकोलॉजी एवं रूरल इकोनॉमिक्स को शामिल किया गया है। ग्रुप बी में केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथिली, उर्दू, पोलिटिकल साइंस, बॉटनी, फिजिक्स, गणित, एआईएच, भूगोल, गृह विज्ञान एवं संस्कृत विषय है। २३ सितम्बर को प्रथम पाली में ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी के प्रथम पत्र की परीक्षा होगी, जबकि २४ सितम्बर को प्रथम पाली में ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी के द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। सब्सिडियरी एवं पास कोर्स के विषयों की परीक्षा २५ सितम्बर से पांच अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld