शेयर बाज़ार / 2024-09-17 06:31:15

Bajaj Housing Finance Share: लिस्टिंग के साथ टूटे कई रिकॉर्ड-बनी हीरो मोटो और डाबर से बड़ी कंपनी- अब क्या करें निवेशक

बजाज हाउसिंग के शेयर में जोरदार तेजी है. लिस्टिंग के बाद कुछ ही देर में शेयर अपर सर्किट पर लॉक हो गया है. साथ ही, कंपनी की मार्केट कैप 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. ऐसे में लिस्ट होते ही कंपनी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बजाज हाउसिंग की बंपर लिस्टिंग- 115% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. बजाज हाउसिंग मार्केटकैप- 1.30 लाख करोड़ रुपये बजाज हाउसिंग वैल्युएशन -क्या अभी भी सस्ता है? 150 रुपये के भाव पर 6.84x है. 165 रुपये के भाव पर 7.52x है.PE यानी price to earning ratio है. PE निकालने का तरीका: शेयर भाव/EPS है. PE का आंकड़ा शेयर की वैल्युएशन की सही परख करता है यानी जिस कंपनी का PE जितना कम होगा, वह वैल्युएशन के हिसाब से उतनी ही आकर्षक होगी. बुक वैल्यू यानी देनदारियों के बाद कंपनी की असल संपत्ति की वैल्यू है. बुक वैल्यू को आमतौर पर प्रति शेयर में आंका जाता है. बुक वैल्यू कंपनी की माली हालत को दिखाती है. शेयर की परख में बुक वैल्यू की ख़ासी अहमियत है. बुक वैल्यू: देनदारियों के बाद संपत्ति की कुल वैल्यू/शेयरों की संख्या है. बुक वैल्यू: (इक्विटी कैपिटल+रिजर्व& सरप्लस)/शेयरों की संख्या है. अगर कोई कंपनी अपना कारोबार बंद कर दे तो शेयरधारक को बुक वैल्यू के आधार पर रकम मिलेगी

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld