विशेष / 2023-11-29 20:15:17

9.86 करोड़ फंड से लक्ष्मीसागर के मुख्य सड़क का नगर विधायक के हाथों कार्यारंभ,लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार साकार हुआ सपना। (नासिर हुसैन)

दरभंगा.....शहर के म्यूजियम गुमटी वीआईपी रोड पीडब्लूडी पथ से जेपी चौक होते हुए ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, विद्यापति चौक से ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल होते हुए पश्चिम लक्ष्मीसागर दुर्गा मंदिर तक एवं गैस गोदाम से विद्यापति चौक होते हुए पश्चिम ओवर ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग पीडब्लूडी ओवर ब्रिज के निकट तक की सड़क की सूरत अब बदल जायेगी। बुधवार को लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक पर सड़क के निर्माण का कार्यारंभ करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि मुख्य मार्ग होने के कारण वे लंबे समय से इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत थे। सड़क के निर्माण से बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। भाड़ी व हल्के वाहनों के परिचालन में परेशानी नहीं होगी।वहीं आम लोगों को उबर-खाबर मार्ग से निजात मिल जायेगी। विधायक श्री सरावगी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की योजना अंतर्गत 9 करोड 86 लाख की लागत से कुल 1.730 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। ये सड़क पहले नगर निगम के अधीन आती थी, लेकिन गत दिनों उनकी पहल पर इस सड़क के साथ ही तीन और मुख्य सड़कों को पथ विभाग में अधिग्रहण किया गया था। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में अन्य सड़कों का भी निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा। सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग थी।कार्यक्रम के दौरान पार्षद सह पूर्व महापौर गौड़ी पासवान ने पाग, चादर एवं माला से विधायक श्री सरावगी का स्वागत किया। मंच का संचालन भाजपा नेता जितेंद्र ठाकुर ने किया। मौक़े पर पार्षद सुचित्रा रानी, भाजपा नेता राजू तिवारी, सदर मण्डल अध्यक्ष राजू झा, अशोक कुमार चौधरी, गजेंद्र मंडल, कौशल सहनी, दिनेश यादव, मनोज झा, विपिन यादव, ब्रह्मदेव पासवान, प्रवीण कुमार झा, दीपक कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय मुहल्लावासी मौजूद थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld