राजनीति / 2023-11-29 19:10:14

नाराज़ छात्रों ने विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सरकार का पुतला जलाया (गंगेश गुंजन)

दरभंगा...आज अखिल भारतीय विद्यार्थी,परिषद दरभंगा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन नगर सह मंत्री रवि यादव के नेतृत्व एवम विकाश कुमार झा के संयोजकत्व में किया गया।परिषद के कार्यकर्ता स्थानीय सीएम सांइस कॉलेज से जुलूस के मुद्रा में प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक, पानी टंकी होते हुए टॉवर चौक पे पुतला जलाया गया।प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा की बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024 में होने वाले विद्यालय की छुट्टियों में तुष्टिकरण किया गया है।विद्यालय में शिवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, जिउतिया समेत कई त्योहारों की छुटियां रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ ईद-मुहर्रम की छुटियाँ पहले से ज्यादा कर दी गई हैं। बिहार प्रान्त सदैव परंपरा के साथ चलने वाला प्रान्त है। बिहार सरकार के इस तरह के तुगलकी फरमान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समाज मे एकता, समरसता एवं सौहार्द को खत्म करने के लिए ऐसा निर्णय लेना या सोचना ही मूर्खता है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार ने इस कलेण्डर एवं फैसले का पुरजोर विरोध किया है।उन्होंने कहा की बिहार में कार्यरत शिक्षकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की है। महिलाएं इन त्यौहारों में उपवास पर रहती हैं। ऐसे फैसले समाज के हित में हो नहीं सकती। इस प्रकार के निर्णय से सम्पूर्ण बिहार के शिक्षकों एवं समाज में काफी रोष है।बिहार सरकार के अंदर बैठे प्राधिकार के सदस्य ऐसे अमानवीय निर्णय ले रहे हैं जिसको आए दिन बदलना पड़ता है। समाज में एकता एवं भाईचारे को खत्म करने के लिए ऐसे निर्णय बिहार सरकार ले रही है। इस तरह के निर्णय सीधे हिंदू विरोधी सरकार होने का परिचायक है। आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसे निर्णय वोट बैंक के लिए की जा रही है। राहुल सिंह ने कहा की अविलंब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को यह अमानवीय फैसला समाजहित में वापस लेना चाहिए। जिस प्रकार से लगातार बिहार में फल-फूल रहे अपराध और अपराधी, बालू तस्कर, लूटकांड-हत्या, बलात्कार, बढ़ते नशाखोरी को रोकने में सरकार विफल साबित हो रही है वैसे ही अब शिक्षा क्षेत्र में अमानवीय फैसले लेना ओर फिर बदलना यह दिवालियापन को दर्शाता है। सरकार को अपने विफलता को स्वीकार करते हुए नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल गुप्ता ने बिहार सरकार के इस गलत फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे फैसले से बिहार में वैमनस्यता उत्पन्न होगा, हम छात्रों को धर्म में बांटना गलत है।जिला एस एफ डी संयोजक नवनीत कुमार एवं शोध प्रमुख वागीश झा ने कहा की यह सरकार छात्र विरोधी के साथ-साथ शिक्षकों के भी शुभचिंतक नहीं है यह बिहार में उन्माद उत्पन्न करना चाह रही है, ऐसे सरकार को अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।पुतला दहन में कार्यालय मंत्री राकेश साहू, करण कुमार,नितेश कुमार,साहिल कुमार, प्रभात रंजन, प्रशांत कुमार,आशीष चौधरी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं आम छात्र उपस्थित थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld