विशेष / 2023-11-28 18:58:52

दरभंगा महाराजाधिराजा की जयंती पर विद्वानों की राय। (गंगेश गुंजन)

दरभंगा......महाराजधिराज सर कामेश्वर सिंह कि 116 वीं जयंती समारोह महाराजधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल राज अस्पताल कामेश्वर नगर,दरभंगा में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व उप शिक्षा सलाहकार,संस्कृत मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के एन.एन. मिश्रा ने कहा कि महाराजधिराज का राष्ट्र के प्रति योगदान अविस्मरणीय है उन्होंने राष्ट्र के विकास के साथ-साथ मिथिला के विकास को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वह संविधान सभा के सदस्य तो थे ही राज्यसभा सांसद साथ-साथ उद्योग, खेती डेरी, विकास गौशाला के रखरखाव तथा देश के कई विश्वविद्यालय के निर्माण में उनका अहम योगदान रहा है जब देश को आजादी मिली उससे कई वर्ष पूर्व उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया और यह कार्य आजादी के बाद तक चलता रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रो. हेमपति झा ने कहा कि आज हम सभी उनके जीवन के विषय में विवेचना कर रहे हैं कि आखिर इतने अल्प आयु में महाराज ने इतने सारे अविस्मरणीय काम को कैसे कर डाला ? मैं बताना चाहूंगा कि इसके लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है जो कि उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई थी आज जहां हम अपनी स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कार्यों पर ध्यान देते हैं वहीं वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर के कार्यों की विवेचना तक नहीं करते हैं, उन्होंने अपने परिवार के विषय में बिना सोचे और समझे कई ऐतिहासिक कार्य किया जिसकी चर्चा आज निश्चित रूप से करनी चाहिए।नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमन कुमार वर्मा ने कहा कि आज जहां यह शहर चिकित्सा को लेकर गौरवान्वित है और एम्स बनने की तैयारी चल रही है इसका सूत्रधार कहीं ना कहीं महाराज कामेश्वर सिंह ही थे यह उनकी ही परिकल्पना थी कि यह शहर अंतरराष्ट्रीय स्तर के डॉक्टर से सुशोभित हो राज अस्पताल की स्थापना जो 1878 में हुई थी उस समय की सबसे बड़ी अस्पताल हुआ करती थी। उन्होंने कहा की आपको पता ही होगा की पहला एकल अत्याधुनिक मशीनों से लैस अस्पताल स्थापित करने का महाराज को ही श्रेय जाता है जो की दरभंगा में है।वयोवृद्ध अधीक्षक, राज अस्पताल के डॉ. एम एम कोले ने कहा कि जिस प्रकार के कार्यक्रम अनवरत रूप से चल रहे हैं आगे भी चलना चाहिए।यही महाराज के सपनों को साकार करने का श्रेय है। उन्होंने कहा कि यह परिवार हमें हमेशा देने में विश्वास रखता है और आज भी इस परिवार के द्वारा सर्वस्व न्योछावर किया जा रहा है। पूर्व आचार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखीसराय के डॉ. डी. एन. मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में आज जो महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय अग्रणी श्रेणी में है कहीं ना कहीं आप देखिए तो उसको खड़ा करने में इस परिवार का अहम योगदान रहा है। एयरपोर्ट का नाम महाराज साहब के नाम पर होना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि मेरे दादाजी जहां भारत चीन युद्ध से लेकर अनाथालय स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया, बहुत ही बड़ी बात है कि आज के माहौल में युद्ध से लेकर शांति तक स्थापित करने की कहानी चर्चा नहीं होती है वहीं मेरे परिवार के द्वारा कई वर्ष पूर्व इन सब चीजों को प्रथम श्रेणी में रखा गया था। आशा और उम्मीद करता हूं कि आप सभी के सहयोग से ऐसे कार्य और निःशुल्क चिकित्सा शिविर गरीबों एवं लाचारों के लिए चलता रहेगा।जयंती के अवसर पर राज परिवार द्वारा दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया है। आज प्रथम दिन एलोपैथिक निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया, वहीं कल होमियोपैथिक निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवा का वितरण किया जाना है। आज इस चिकित्सा शिविर में हज़ारों लोगों ने अपनी सहभागिता दी और इसका लाभ उठाया। जयंती समारोह के आरंभ में सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अवसर पर कुमार कपिलेश्वर सिंह ने सभी अतिथियों को चादर एवम् बुके से स्वागत किया। अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. हेमपति झा को प्रेम चंद्र मिश्रा ने स्वागत किया। डॉ. कोले को डी. एन. मिश्रा को अमरकांत झा ने सम्मानित किया। केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सज्जाद अहमद को डॉ संतोष कुमार, रमन कुमार वर्मा को दरभंगा राज के मैनेजर आशुतोष दत्त ने सम्मानित किया। कुमार रत्नेश्वर सिंह को रमेशचंद्र झा ने बिहार भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री मीना झा ने डीएमसीएच के हेड डॉ. हेमकांत झा चादर बुके से सम्मान किया। प्रियांशु झा ने विशिष्ठ अतिथि अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव का सम्मान किया। स्थानीय पार्षद सोनी पूर्वे ने प्रो. लालमोहन झा को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा गठित राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल टीम का हौसला अफजाई भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता, रंगनाथ ठाकुर, कर्मनाथ सिंह ठाकुर, भूपेंद्र किशोर, शैलेश झा जितेंद्र ठाकुर ,पी बैनर्जी, नीरज , आर के दास,संतोष झा ,डॉ सुकेश कुमार ,डॉ दिव्या भारती, डॉ अभज चंद्र ,डॉ प्रदीप कुमार पासवान ,डॉ किशन कुमार आदि मौजूद रहे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld