राजनीति / 2023-11-28 18:20:20

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सम्राट चौधरी ने दरभंगा में संवाददाताओं को किया संबोधित (नासिर हुसैन)

दरभंगा.....भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सम्राट चौधरी ने दरभंगा पहुंचने के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डीएमसीएच सर्जिकल भवन का लोकार्पण कर नीतीश कुमार ने दरभंगा की जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। जबकि यह भवन भाजपा के स्वास्थ मंत्री के द्वारा स्वीकृत किया गया था। श्री चौधरी ने कहा आधे अधूरे भवन का लोकार्पण हो रहा है। लेकिन दो वर्षो से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन जहां करोड़ों की लागत से खरीदी गई मशीन और उपकरणों में जंग लग रहा है। पानी के अभाव के कारण लोकार्पण का काम अटका पड़ा है। जबकि पानी की भी व्यवस्था दरभंगा सांसद के एकच्छिक कोष से उच्च स्तरीय पंप लगाकर करवा दिया गया है। डॉक्टरों की नियुक्ति भी हो चुकी है जहां हार्ट, कैंसर विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की जान बचाई जा सकती है। प्रदेश अध्यक्ष,श्री चौधरी ने कहा 15 -16 के बजट में हुआ था एम्स की स्वीकृति। 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था लेकिन चाचा भतीजा की सरकार चार वर्ष तक एम्स नहीं बने को लेकर सभी हथकंडा अपनाने हुए कोई पत्र का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा और मुख्यमंत्री एम्स बनने से पहले इसका श्रेय लेने को बेताब हो रहे हैं। स्वास्थ मंत्री का बयान जो एम्स को लेकर दिया गया है वह घमंडिया गठबंधन के सोच और मानसिकता को दर्शाता है कि आखिर मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार क्यों आठ वर्षो से दरभंगा एम्स को लटकाए हुए हैं।वह नहीं चाहते की विकास का पर्याय बन चुके प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास हो।उन्होंने कहा तेजस्वी के ज्ञान के स्तर को पूरे बिहार की जनता जानती है। जानवरों का चारा खाने वाली और नौकरी के बदले जमीन लेने वाली पार्टी के उपमुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि देश के किस राज्य में 500 करोड़ में एम्स बना है किसी भी एम्स के सिर्फ ढांचागत निर्माण और उपकरण पर हजारों करोड़ रुपया खर्च करती है और बाद में डॉक्टर ,स्टाफ,दवाई, मशीन, रिसर्च,सहित दैनिक रख रखाव पर हजारों करोड़ सलाना खर्च होती है। सरकार अगर आज जमीन मुहैया करवा दे तो हम लोग प्रधानमंत्री से मिलकर शिलान्यास भी करवा देंगे।मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं एम्स को राजनीति का अड्डा न बनाएं।एम्स का लाभ कई पीढ़ी को मिलता है। मिथिला को यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है। बिहार सरकार इसमें रोड़ा नहीं अटकाए और जल्द से जल्द एम्स के मानक के अनुरूप 200 एकड़ अविवादित जमीन,बिजली, पानी, फोरलेन सड़क सहित अन्य सुविधा सहित भारत सरकार को हस्तांतरित करे ताकि दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो सकें।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld