विशेष / 2023-11-27 22:23:21

समर्पित हो गोपाष्टमी पूजा के लिए सभी उत्साहित। (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखंड)....श्री कोडरमा गौशाला समिति झुमरी तिलैया के द्वारा 73 वाँ गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर शहर के शिव वाटिका प्रांगण में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूर्व शिक्षा मंत्री डा0 नीरा यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस रंगारंग कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालय शामिल हुए। जिसमें बचपन प्ले स्कूल यूनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल के बच्चे आहना बनर्जी, मेहर कौर कालरा, अनन्या, क्षितिराज, नैवैद्यी झा, विवान सिंह दुग्गर, नमन जैन, नित्या कुमारी, ईशानी केडिया, अकांक्षा कुमारी, हर्षाली कुमारी, निरिहा जैन, तविषी जैन, आरव सेठ, लक्ष्य जैन,साँची अग्रवाल, आरणा अग्रवाल, केशव अग्रवाल, अराध्या गुप्ता, रिद्विका गौरिसरिया ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जैसे ही इस जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा हुई कि बचपन प्ले स्कूल यूनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल के बच्चे बाजी मारकर प्रथम स्थान पर हैं, बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चों का उत्साह सातवें आसमान पर था। इसके साथ ही स्कूल की छात्रा काष्वी वैभव ने भाषण प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी देकर समानित किया गया।मौके पर उपस्थित माननीय अतिथि डा0 नीरा यादव ने कहा कि बच्चों ने नृत्य के माध्यम से जो गौ रक्षा का संदेश दिया है वो अत्यंत ही सराहनीय है। प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा बच्चों और अभिभावकों का स्नेह और सम्मान ही है जो हमें इस सफलता तक पहुँचाता है, और हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। उन्होंने बच्चों सहित सारी टीम को जीत की बधाई दी।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld