विशेष / 2023-11-27 21:26:42

दिव्यांगों का हौसला बुलंद,प्रेरणादायी सहयोग की कामना । (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखण्ड)....दिव्यांग आबादी भारत में सबसे बड़ी संख्या में है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है। जिन क्षेत्रों में उनका ध्यान रखा गया है वहां उन्होंने अपनी ताकत साबित की है और ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं,तथा समाज में उच्चतम अंक हासिल किए हैं। इसी क्षेत्र में झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा ने अपनी छोटी सी भागीदारी देते हुए एक जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई, जिसकी सहायता से वह व्यक्ति अपनी रोजगार की व्यवस्था कर कुछ आय अर्जन कर सके। दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ रमन, डॉ मनोज एवं पवन कुमार के हाथों से दिलवाई गई, उन्होंने घंटी बजाकर उसे रवाना किया। इस संदर्भ में डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि विकलांगता एक अभिशाप नहीं है। बेहतर समाज के निर्माण के लिए हमें इन पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। इन्हें अगर मौका दिया जाए तो वे एक अच्छे भले आदमी से बेहतर कार्य कर सकते हैं। यह ट्राई साइकिल शाखा को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से प्राप्त हुई थी जिसके लिए शाखा ने उनका आभार प्रकट किया। उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया ने कहा भारत में विकलांगता की समस्या एक गंभीर समस्या है। निर्धनता तथा अशिक्षा इस समस्या को और भी गंभीर बना देते हैं। हमारी शाखा पूरी तरह से इस विकलांगता को दूर तो नहीं कर सकती लेकिन दिव्यांग व्यक्ति को सुचारू रूप से जीवन यापन करने के लिए उनकी छोटी सी मदद कर एक पहल तो कर सकती है। सचिव सारिका लड्ढा ने कहा आवश्यकता है सभी लोग अपने दृष्टिकोण को बदले । अगर इन्हें इनकी कार्य- क्षमता एवं योग्यता के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराया जाए और इन्हें ऐसे अवसर प्रदान कराये जाए, कि इन्हें यह एहसास हो कि ये लोग भी सामान्य लोगों की तरह ही कार्य कर सकते हैं। आवश्यकता है इनमें निहित हीन भावना को निकाल कर आत्मविश्वास को विकसित करने की। शाखा के द्वारा एक जरूरतमंद कन्या को विवाह की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रेरणा शाखा के प्रमुख कार्यों में से एक है इसके अंतर्गत शाखा के द्वारा समय-समय पर अनेक कार्य किए जाते हैं जैसे कन्या की पढ़ाई में उनकी मदद करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, विवाह सामग्री उपलब्ध कराना इत्यादि। इसी के संदर्भ में शाखा के द्वारा एक जरूरतमंद कन्या को विवाह से संबंधित अनेक सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा उसके वैवाहिक सुखमय जीवन की मंगल कामना की गई। इस मौके पर अध्यक्ष श्रेया केडिया ,उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव सारिका लड्ढा, उपसचिव मीना हिसारिया ,मिनी हिसारिया, नेहा जैन, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया ,ज्योति अग्रवाल, सरिता अग्रवाल ,उषा शर्मा ,अंजू लड्ढा आदि उपस्थित थी।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld