विशेष / 2023-11-27 19:28:33

दरभंगा महाराज डां. सर कामेश्वर सिंह की जयंती पर इस वर्ष भी फ्री मेडिकल शिविर-कपिलेश्वर (गंगेश गुंजन)

दरभंगा....प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजाधिराजा डॉ सर कामेश्वर सिंह के 116 वीं जयंती पर कामेश्वर सिंह दरभंगा मेमोरियल अस्पताल में मुफ्त मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी राजपरिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि जहां मेरे दादा जी का योगदान राष्ट्र से लेकर इस मिथिलांचल की निर्माण में अहम भूमिका रही है वहीं शिक्षा से लेकर कृषि, मेडिकल एवं अन्य योगदान में उनके अभूतपूर्व समर्थन को हम भुला नहीं सकते अतः यह हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके महान इस जयंती पर गरीब गुरबों के लिए मेडिकल शिविर जैसा कि पूर्व से चलता आ रहा है सहायता कर हम उनका स्मरण करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह कुछ क्षण मात्र कार्य से उनके व्यक्तित्व को आंका नही जा सकता ? एक महान शख्सियत उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाकर ही उनके अधूरे सपनों को जिंदा कर सकते है। मिथिलांचल के आर्थिक शैक्षणिक एवं सामाजिक महान कार्यों को एक व्रत रूप में फैला कर उन्हें हम याद करें तभी उनके योगदान की चर्चा फिर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैलेगी। उन्होंने कहा कि यह विदित है की सर कामेश्वर सिंह सर्वस्व दानी, महान राष्ट्रभक्त, हिंदुत्व के पहरी, निष्ठावान मिथिला वादी, विकासपरक राजनीतिज्ञ, परोपकारी एवम् उद्योगपति थे। कुमार ने कहा कि इस राज परिवार का हमेशा से देने की परंपरा रही है और सामाजिक सरोकार से हमेशा गहरा नाता रहा है यह परंपरा आज भी राजपरिवार उसे आगे बढ़ा रहा है। आज भी राजपरिवार द्वारा दिव्यागों, कैंसर मरीजों तथा चिकित्सा शिविर निरंतर लगाया जा रहा है और भविष्य में भी ये कार्य चलते रहेंगे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld