शेयर बाज़ार / 2024-09-17 03:53:23

कई बड़ी खबरें बाजार बंद होने के बाद आई. इन खबरों को मंगलवार यानि 17 सितंबर 2024 को असर दिखेगा.

TVS Motor Company Share: कंपनी का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 2841 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 2024 TVS Apache RR 310 को भारत में 2.75 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. बाइक को विजुअली और मैकेनिकली दोनों तरह से महत्वपूर्ण अपडेट मिले हैं. firstsource solutions share price: कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी गिरकर 306 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि फर्स्टसोर्स ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया. Globus Spirits Share: कंपनी का शेयर 10 फीसदी बढ़कर 1340 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि ग्लोबस स्पिरिट्स ने भारत में सिंगल MALT व्हिस्की लॉन्च की. जेके टायर (JK Tyre) के बोर्ड ने Cavendish Industries के कंपनी में मर्जर को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सब्सिडियरी) का जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मर्जर स्कीम को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.'' कंपनी ने जानकारी दी है कि जेके टायर Cavendish Industries के हर 100 शेयर के बदले कंपनी के 92 शेयर जारी करेगा.सोमवार को जेके टायर का शेयर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 442.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 72.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 553.95 रुपये है. Krishival Foods Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी बढ़कर 302 रुपये के भाव पर बंद. मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये है. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को मेल्ट 'एन' मेलो फूड्स में स्ट्रैटेजिक निवेश की मंजूरी मिल गई है. 90 मिलियन रुपए में डील को मंजूरी मिली है. कंपनी मैलो फूड्स में 52.94% हिस्सेदारी हासिल करेगी. अधिग्रहीत की जाने वाली इकाई आइसक्रीम, दूध उत्पाद और बेकरी उत्पाद क्षेत्र से संबंधित है. Tarmat Share: कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 84.16 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि उसे 139 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. कंपनी को ये ऑर्डर MAHARASHTRA STATE INFRASTRUCTURE DEVELOPMENT CORP से मिला. Indo Count Industries Share: कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि यूनिट ने फ्लुविटेक्स यूएसए में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की. अधिग्रहीत की जाने वाली इकाई सभी प्रकार के कपड़ा उत्पादों जैसे तकिए, कम्फर्टर्स और इसी तरह के भरे हुए उत्पादों (उपयोगिता बिस्तर) बनाती है. Cellecor Gadgets Share: कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 54.90 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि दो स्ट्रैटेजिक करार दिया है. HEG Share: कंपनी का शेयर 3.65 फीसदी बढ़कर 2144 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि सीएफओ गुलशन कुमार सकुजा ने इस्तीफा दे दिया है. Delhivery Share: कंपनी का शेयर 1.80 फीसदी बढ़कर 421 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि ग्लोबल मार्केट में फुट प्रिंट बढ़ाने के लिए करारा किया है. Hazoor Multi Projects Share: कंपनी का शेयर 1.3 फीसदी गिरकर बोर्ड ने मर्जर को मंजूरी दे दी है. ये मर्जर SQUARE PORT SHIPYARD के साथ हो रहा है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld