शेयर बाज़ार / 2024-09-17 03:43:13

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें- मंगलवार को दिखेगा फुल एक्शन

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड को शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए अपने कंज्यूमर ज्वाइंट वेंचर (JV) अदाणी विल्मर लिमिटेड में 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी होगी. ब्लूमबर्ग के अनुसार अदाणी विल्मर के फाउंडर्स कंपनी में अगले महीने लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की शुरुआत कर देंगे, जिसकी कीमत मौजूदा स्टॉक प्राइस के आधार पर लगभग 735 मिलियन डॉलर है. नियमों के अनुसार लिस्टिंग के तीन साल के भीतर कम से कम 25 फीसदी शेयरहोल्डिंग नॉन-फाउंडर्स के पास होनी चाहिए.सोमवार को कंपनी का शेयर 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 362.65 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 410.50 रुपये है और पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 3.14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld