विशेष / 2024-07-12 23:54:35

श्रावणी मेला को मिलेगा राजकीय दर्जा - संजय सरावगी, कांवरियों की सुविधा का राज्य सरकार रखेगी विशेष ध्यान । (आलोक आशीष)

दरभंगा : बाबा हजारी नाथ मंदिर के श्रावणी मेला को राजकीय दर्जा मिलेगा। श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के सभी प्रकार की सुविधाओं का राज्य सरकार विशेष ध्यान रखेगी। उक्त बातों की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर विधायक संजय सरावगी ने दी। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिलान्तर्गत बड़ा बाजार स्थित बाबा हजारी नाथ मंदिर आस्था का प्रमुख केन्द्र हैं। शहर के मध्य में अवस्थित यह महादेव का अति प्राचीन मंदिर है, जहां करीब 500 वर्षो से श्रावणी मेला में दूर-दूर के श्रद्धालु महादेव को जल चढ़ाने आते हैं। विधायक श्री सरावगी ने बताया कि गत दिनों उन्होंने बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल से पत्राचार कर मंदिर की महत्ता को देखते हुए यहां लगने वाले श्रावणी मेला का राजकीय दर्जा देकर राशि आवंटन करने की मांग की थी। जिस पर मंत्री श्री जायसवाल ने विभाग के संयुक्त सचिव को जिलाधिकारी दरभंगा से अधियाचना प्राप्त कर इसे राजकीय सूची में शामिल करने का आदेश दिया।विधायक श्री सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा विभाग को अधियाचना सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में लगने वाले श्रावणी मेला के लिए राज्य सरकार राशि का आवंटन करेगी। मेला के दौरान शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष प्रबंधन व सभी सुविधाओं की व्यवस्था निर्धारित की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य में बागमती नदी के तट पर सदियों से हजार नेत्रों के साथ विराजमान बाबा हजारीनाथ मंदिर का एक अलग पहचान रहा है। श्रावणी मेला के दौरान शिव भक्ति में ओतप्रोत दूर-दूर के हजारों श्रद्धालु यहां महादेव को जल चढ़ाने आते हैं।राजकीय दर्जा मिलने से कांवरियों की सुरक्षा, सफाई समेत अन्य सभी बातों पर खासतौर से ध्यान रखी जायेगी।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld