उपेक्षा / 2024-07-10 14:43:23

मार्ग की दुर्गति होने से वर्षा के दौरान सहमे लोग। (सुजीत कुमार)

कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) : लगातार हो रही बारिश से कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा मार्ग में जगह जगह रैन कट हो जाने से पूल एवं सड़क पर खतरा मंडराने लगा है।इससे सड़क के घटिया निर्माण होने की पोल खुल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्री राम कंपनी के माध्यम से सड़क का निर्माण हो रहा है, जबकि पिछले साल भी राही एवं महादेव मठ के बीच सड़क में हॉल हो गया जिसे मरम्मत किया गया फिर इस वर्ष भी कई जगह सड़क एवं पूल के एप्रोच में हॉल हो गया है जिसे सड़क एवं पूल पर खतरा मंडराने लगा है और जब बिहार में कई जगह पूल ध्वस्त हो सकता है, अगर सरकार समय से सम्बन्धित कम्पनी के द्वारा कार्य नही कराते हैं तो सड़क एवं पूल बाढ़ के पानी मे ध्वस्त हो सकता है। इससे सरकार की पोल खुल रही है कि सड़क एवं पूल का निर्माण कैसे हुआ है। अगर ऐसे ही वारिश लगातार होती है और बाढ़ के जलस्तर में वृद्धि होती रहेगी तो सड़क एवं पूल पर खतरा बढ़ जायेगा। साथ ही राहगीरों को भी संभल कर चलना पड़ता है ताकि रैन कट में गाड़ी का चक्का न फंस जाए। कुशेश्वरस्थान से फुलतोड़ा 20. 8 किलोमीटर है, लगभग 20 से 25 स्थानों पर रैन कट से बड़े बड़े गड्ढें बन गए हैं हालांकि सड़क निर्माण कम्पनी युद्ध स्तर पर रेन कट को भरने में लग गए हैं। वही अराही महादेव मठ के बीच इसी सड़क में एक पुलिया पर पानी का अधिक दबाव के चलते पत्थर और मिट्टी खिसकने से पूल पर खतरा मंडराने लगा है। इसी पुल के दोनों साइड पिछले वर्ष सड़क के बीच मे ही हॉल टाइप का गढ़ा हो गया था, जिसे पुनः विभाग ने मरम्मत कर यातायात को चालू किया जबकि उक्त सड़क का अभी तक उद्धघाटन भी नही हुआ है और 413 करोड़ के लागत से सड़क एवं पूल का निर्माण कराया गया है। इस सम्बंध में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि रेन कट को लेकर विभाग एवं उच्च अधिकारी को सूचना दिया गया है, विभाग मरम्मत का कार्य कर रही है। वहीं इस सम्बंध में पथ निर्माण विभाग के सहायक कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि आस पास के सभी पुलों पर पानी का दवाब नही के बराबर है, लेकिन अराही एवं महादेव मठ के बीच में जो पूल है उस पर पानी के तेज दबाब के कारण बगल के मिट्टी और पत्थर खिसक गई है जिसका मरम्मत हो रहा है और कोई खतरा नहीं है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld