विशेष / 2024-07-10 13:41:18

मासिक किराया नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह,भूमि पर कर रहे व्यवसाय। (सुजीत कुमार)

कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा) : बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने एसडीओ बिरौल सह श्री बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार भारती को पत्र लिखकर न्यास की भूमि पर व्यवसाय करने वाले ऐसे व्यवसायी जो किराया नहीं दे रहे हैं या किराए देने में आनाकानी करने वाले दुकान में ताला जड़ देने का निर्देश दिया है।दिए गए पत्र में उल्लेख किया है कि कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर धार्मिक न्यास समिति के अधीन 290 से अधिक दुकानें हैं। न्यास समिति के द्वारा बराबर शिकायत किया जा रहा है कि लगभग 200 दुकानदार जानबूझ कर किराए की राशि कई वर्षों से भुगतान नहीं कर रहे हैं साथ ही किराए की राशि मांगने पर न्यास कर्मियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं। यदि कोई भी व्यवसायी मंदिर की भूमि पर या मंदिर के कमरे में व्यवसाय करते हैं और तीन महीने तक वह किराए भाड़े का भुगतान नहीं करते हैं तो वह‌ किरायेदार नहीं माना जाएगा। उन्होंने एसडीओ सह न्यास समिति के अध्यक्ष श्री भारती को किराया नहीं देने वाले व्यवसायी को नोटिस जारी कर जवाब नहीं देने पर दुकान में ताला जड़ देने का आदेश दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ श्री भारती ने बताया कि सभी व्यवसायियों को नोटिस भेजकर बकाया किराए जमा नहीं करने के कारणों की जानकारी प्राप्त की जा रही है व बताया कि सभी को हर हाल में किराया देना ही होगा तथा नहीं देने पर संबंधित दुकानदार के दुकान में ताला जड़ दिया जाएगा।

Latest News

Tranding

2025 © NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld