आस्था / 2024-07-05 21:14:14

मिथिलांचल में पार्थिव शिवलिंग की पूजा पीढ़ियों से करते आ रहे हैं लोग,उत्सव का माहौल । (जे.रूद्र देव)

बेनीपट्टी(मधुबनी)...सनातनी संस्कृति में शिव-पार्वती पूजन का महत्व काफी रहा है।खास कर सूबे के मिथिलांचल के शिव भक्त इस वार्षिक पूजन को, अपना कर्तव्य समझते रहे हैं।इस बीच बेनीपट्टी अनुमंडलीय पाली पंचायत के लोग गुरुवार से तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग के संकल्प को आरंभ किया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पं.रोशन जी ने अनिल कुमार दंपति को सर्वजन निमित्त सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का संकल्प दिलाया जिसे महिलाओं ने नचारी महेशवाणी, बटगबनी व भगवती गीत गायन के साथ बनाया।बताते चलें कि निराहार रहकर ही सभी सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाया जाता है, जिसके लिए पवित्र सरोवरों, नदियों, स्थानों की मिट्टी लायी जाती है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld