खेल / 2024-02-24 19:21:00

कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ, शिक्षा के साथ क्रीड़ा को प्रश्रय। (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखंड)..ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उत्कृष्ठ आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार सेठ एवं महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने रिबन काट कर संयुक्त रूप से किया। उक्त अयोजन के प्रथम दिन महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कपसीमे ने गन फायर कर खेलकूद को गति दिया। महाविद्यालय के बी.एड.सत्र 2023- 2025 के सभी प्रशिक्षुओं ने एन.एस.एस. ताली बजाकर एवं हाउस वाइज पास्ट प्रस्तुत कर महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव का स्वागत किया गया।आउट डोर खेलकूद में 200 एवं 100 मीटर दौड़, चम्मच रेस, बिस्कुट रेस, सुई धागा रेस, गोला फेंक, टेक द कप आदि आयोजित किया गया जिसमें पुरुष 200 दौड़ में प्रथम स्थान- सदाकत अंसारी, द्वितीय स्थान - बैजनाथ महतो एवं तृतीय स्थान - अजीत यादव।पुरुष चम्मच रेस में में प्रथम स्थान अजीत यादव, द्वितीय स्थान सुनिल कुमार वर्मा एवं तृतीय स्थान सदाकत अंसारी।पुरुष शॉट पुट में प्रथम स्थान इफ्तेकार अंसारी, द्वितीय स्थान सदाकत अंसारी एवं तृतीय स्थान सुनील कुमार वर्मा।टेक द कप में प्रथम स्थान दिलीप साव, द्वितीय स्थान विकास कुमार यादव एवं तृतीय स्थान रवि कुमार यादव। पुरुष बिस्कुट रेस में प्रथम स्थान इफ्तेकार अंसारी, द्वितीय स्थान सुनिल कुमार वर्मा एवं तृतीय स्थान बैजनाथ महतो।महिला 100 दौड़ में प्रथम स्थान सीमा जोजो, द्वितीय स्थान अनामिका कुमारी एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी मंडल। महिला चम्मच रेस में प्रथम स्थान अर्चना कुमारी, द्वितीय स्थान सुधा रानी एवं तृतीय स्थान नूतन कुमारी। महिला सुई धागा रेस में प्रथम स्थान सीमा जोजो, द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी एवं तृतीय स्थान कविता कुमारी।महिला शॉट पुट में प्रथम स्थान सीमा जोजो, द्वितीय स्थान अर्चना कुमारी एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी मंडल।टेक द कप में प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान लक्ष्मी मंडल एवं तृतीय स्थान अंगुरी खातून। महिला बिस्कुट रेस में प्रथम स्थान अनामिका कुमारी, द्वितीय स्थान लक्ष्मी मंडल एवं तृतीय स्थान सीमा जोजो एवं आरती कुमारी ने प्राप्त किए। एक उक्त अयोजन सभी प्रशिक्षुओं के लिए समग्र उत्साह जुनून एवं हर्ष से भरा रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार सेठ एवं अध्यक्ष मनीष कपसीमे ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अनमोल रत्न है हमें नित्य दिन में शामिल करने हेतू बल दिया साथ ही सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों को वार्षिक खेलकूद आयोजन की बधाई दिए। महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हमें मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य एवं दीर्घ आयु प्रदान करता है साथ ही राष्ट्र विकास में सहयोग करता है। प्रभारी प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने खेलकूद के महता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।आयोजन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान एवं खुश्बू कुमारी सिन्हा ने युगल रूप से निर्णायक की भूमिका निभाए।कार्यक्रम समन्वयक सहायक प्राध्यापक सीताराम यादव ने सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों को बेहतर समन्वय की सराहना किए।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-2025 के सभी प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, मनीष सिन्हा एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, दीपक पाण्डेय, मुख्तार आलम, सुधीर साव, निशा कुमारी एवं नागेश सिंह की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं शपथ ग्रहण राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने करवाया।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld