कृषि / 2024-01-03 19:21:45

लहलहाते खेत का मनहर संदेश युक्त हेमंत ऋतु का सौंदर्य बोध, बसंत तक लुभावन । (जे.रूद्रदेव)

बेनीपट्टी(मधुबनी)..वर्तमान समय में हेमंत ऋतु खेतों में पीली सरसों के साथ श्रीमंत हो कर किसानों में मंद-मंद मुस्कान की दस्तक देने को आतुर है। इसबार बेनीपट्टी अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में तेलहन के साथ दलहन की पैदावार अच्छी होने की संभावना से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। पाली पंचायत के किसान गणेश मिश्र, बाबू साहेब,सौरभ झा, भूषण झा ने हमारे संवाददाता को बताया कि वर्तमान समय का किसान आज भी खेतों में मोर्चा संभाले हुए है।इस बार खेतों ने पीली सरसों की धानी चुनरिया ओढ़ रखी है जो काफी मनोरम दृश्य, प्रकृति के कैनवास पर उकेरे हुए है।इस सीजन के लिए खेत में मूली, आलू, बथुआ,मेंथी ,साग, धनिया तथा अन्य हरियाली ने देहात का आनंद दूना कर दिया है। समीपवर्ती गांव रानीपुर,बरदाहा,जगत,उच्चैठ,बसैठ,चानपुरा, जाले बेहटा,समेत अन्य गांवों में तेलहन दलहन की संभावित अच्छी खेती से पैदावार अच्छी होने की उम्मीद जग गई है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld