मनोरंजन / 2023-12-23 20:12:10

नौनिहालों का कमाल,विद्यालय में चैरिटी फन फेस्ट का आयोजन (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखंड) - तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में चैरिटी फन फेस्ट का आयोजन धूम-धाम से किया गया। इस आयोजन में ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल तिलैया एवं ग्रिजली बीएड कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, निदेशिका सुभा कपसिमे, सुनीता सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, निशा गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ,ग्रिजली बीएड कॉलेज की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या नीरजा, उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ व मनिष कपसिमें ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को समाज के साथ जोडकर उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती है और कुछ करके सीखने की प्रवृति जगाती है। वहीं सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह चैरिटी फन फेस्ट द्वारा जन कल्याण एवं बच्चों के मनोरंजन के साथ छात्रों में प्रबंध कौशल का विकास होगा, वहीं वे सामाजिक दायित्व के प्रति भी सजग होगें। इस मौके पर छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों की देख रेख में फूड एवं खेल-कूद के स्टॉल भी लगाए गए जिसके अन्तर्गत रोबोटिक्स डिस्प्ले में हिमांशु, प्रंशाव राज, प्रिंस कुमार बरनवाल,शिवम् भदानी, सृष्टि सिंह, साक्षी कुमारी, कॉटन कैंडी में सोनू यादव, कृष्णा कुमार, आर्यन कुमार मोदी, संजना कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, खुशियों की थाली में उमेश कुमार, शम्मा, खुशबू रानी, ज्योति प्रसाद, रिंकेश कुमार, सोनू बरनवाल, सुप्रिया कुमारी, सुहैल, निराला कुमारी, सचिन कुमार, स्वाद की सैर में रिंकी कुमारी, सोनाली कुमारी सिंह, समीउल्लाह, नूतन कुमारी, प्रिया कुमारी, अंगूरी खातून, सुधा कुमारी, शिफा,अनामिका कुमारी, मैड बॉल में इरा, आद्या, गुण, चटपटा बटाटा पूरी में आर्य, आरुषि, रितिका, डीप डीप वाटरशॉट में अनुज, आदित्य, प्रफुल, श्रेयान, चना चाट में आराध्या, आयुषी, काशवी, स्पाइसी झाल मुरी में अभय, आरव, यज्ञ, खस्ता कचोरी में शामिया, अंकिता, जिगीषा, रिंग गेम में रिंकल, शिवनंदन,नव्या, स्पाइसी चाट में अनोखी वर्मा, अद्विताम आस्था,झाल मुरी में ठाकुर चैतन्य, शिवम्, आयुष रंजन, राजवीर कुमार, दही पापड़ी चाट में माही, लवली, सौम्य सुमन, शो योर टैलंट में अनिकेत, सक्षम, अमृत राज, खीरमोहन में अक्षत गुप्ता, अमन कुमार, आर्यन कुमार, सावन कुमार, समोसा चाट में श्याम, देवराज, आलू कचालू में रिया, पम्मी, स्नेहा, दिव्या, अंशिका, ज़ीनत, लक आजमाओ में आयुष सिन्हा, अंश राज, हिमांशु राज, आइस क्रीम में गौतम, मोहित, ऐश्वर्या आज़ाद, शशि राज, पापड़ी चाट अड्डा में शानवी मोदी, सिंधु कुमारी, सिया रानी, अदिति सिंह, परिधि राज, ऋषिका, झाल मुरी में अंकित, मोहित, हिट विकेट में कृष कुमार, हिमांशु कुमार, लक बी चांस में तनवीर, हर्ष कुमार, पप्पू कुमार, खीरमोहन में आर्यन, सैन वर्मा, पपड़ी चाट में रानी, स्वाति, पप्रिया रानी, इशिका रंजन, रूपा कुमारी, लांगचा में चिराग झा, जिमी वर्मा, इलेश कुमार, चुरमुर में प्राची, प्रिया, रानी, कौशिकी, मैग्गी मसाला एवं हॉट सुप में अनन्या राज कश्यप, शौर्यकान्त, अंशुमान, यश राज, प्रेम रंजन, असद सैफ, कॉइन इन बकेट में हामिद रज़्ज़ा, पंकज कुमार, पानीपुरी में ओम कुमार, दीपक यादव, बिकी कुमार, धोनी कुमार, कुशल कुमार, मसाला सोडा में अरमान शेखर, संत कुमार सागर, साहिल सम्राट, विकाश कुमार महतो, रिंग गेम में रेहान खान, साहिल कुमार, उमंग कुमार, शिवम् कुमार साव के स्टाल लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त सेल्फी पॉइंट एवं आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी और ग्रिजली बेकरी के तरफ से स्टॉल पर छात्रों एवं अभिभावको की भीड़ लगी रही। वहीं इस अवसर पर लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप चांदी के सिक्के प्रदान किये गए। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्कृति एवं ग्रुप के द्वारा गणेश वंदना, रिद्धि एवं ग्रुप के द्वारा स्वागत नृत्य, आदित्य एवं ग्रुप के द्वारा योग नृत्य, ग्रिज़ली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा गॉड लिए गए गांव इंदरवाटांड के बच्चो के द्वारा झारखण्ड लोक नृत्य, अरना एवं ग्रुप के द्वारा फोक नृत्य, युगांत एवं ग्रुप के द्वारा बैलेंस डाइट के विषय पर एक नाटक, शौर्य एवं ग्रुप के द्वारा ग्रुप डांस, सिद्धि एवं ग्रुप के द्वारा समूह गान, कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा समूह गान, आरोही एवं ग्रुप के द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, जय सिंह एवं संस्कृति के द्वारा एकल गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन छात्र पियूष कुमार, कुमारी ख़ुशी, कृष्णा कौशिक, अनुष्का भदानी एवं शिक्षक सौरव दास, अवनिशा आनंद, अर्चना मैती, मनीषा चंद्रा, के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव, उप प्राचार्य, समाज सेवी संजय अग्रवाल, तिलैया के गणमान्य अतिथि सहित अनेको की संख्या में अभिवावक उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रभारी सुधांशु कुमार, संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, अमित दास, पंकज उपाध्याय, शफीक आलम, शहबाज़ूल इस्लाम, खालिद अंसारी, कुणाल अंबस्टा, नागेंद्र कुमार, रविशंकर, खुशबु कुमारी सिन्हा, श्वेता, मैरी, राजेश कुमार सिंह, रश्मि सूद, डिंपल, सीमा, प्रियम, दिव्यली, सुप्रिया, साक्षी. काशीनाथ महतो, सूरज कुमार, कुमारी मधुलिका, श्रुति प्रसाद, सारिका देवी, खुशबु खातून, प्रिंस कुमार, रमाकांत गुप्ता, प्रीति कौर, उषा सिंह, सरत चंद्र, कालीचरण, सौरव केशरी, अभिषेक झा, अल्पना लाल, वीणा भदानी, सलोनी भदानी, शालिनी सिन्हा, फाल्गुनी पांडेय, संदीप कुमार, बीरेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन कौशिक, नीतू मोदी, जिज्ञाषा, सदन कुमार, अलोक कुमार झा, अर्जुन मंडल, अमरदीप पांडेय, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, राजेंद्र पंडित, हेमा राजपूत, पूजा कुमारी, सूजन कुंडू, सुप्रतिम बोस, अनुपमा पाठक, शीतल केशरी, अभिजीत आनंद, कुमार राजीव, नरेश यादव, चैताली घोष, संतोष कुमार, संजीव कुमार जयसवाल, विकाश कुमार, रतन कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिन्हा, दीपक पांडेय, रवि दत्त पांडेय, संजय कुमार सिन्हा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld