एजुकेशन / 2023-11-30 22:00:49

विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में जिज्ञासा बढ़ी - प्रो. इफ्तेखार (नासिर हुसैन)

दरभंगा...मिल्लत महाविद्यालय दरभंगा में डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम फिजिकल सोसाइटी,भौतिकी विभाग के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तेखार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी प्रदर्शित किए गए।प्रधानाचार्य प्रो. अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा विज्ञान प्रदर्शनी सहित अन्य प्रकार के वैज्ञानिक क्रियाकलापों से विद्यार्थियों में नवाचार एवं अनुसंधान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। बच्चे आगे चलकर बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं।उन्होंने सभी विद्यार्थियों से इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश चंद्र मिश्रा ने क्रियाशील एवं रचनात्मक प्रदर्शनों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील करते हुए उन्होंने कहा इस तरह की गतिविधियों से सकारात्मक सोच एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में काफी मदद मिलती है। वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मुस्तफा कमाल अंसारी ने छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक एवं नवाचार आधारित सोच के लिए उनके प्रति साधुवाद प्रदर्शित करते हुए आशा व्यक्त की कि हमारे बच्चे निश्चित रूप से आगे चलकर बड़ा मुकाम हासिल करने में सफल होंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ मुस्तफा कमाल अंसारी, डॉ शगुफ्ता निगार एवं डॉ अबुल बसर ने प्रदर्शनों के अवलोकन के पश्चात निर्णय दिया जिसमें प्रथम स्थान सीमा एवं जुवेरिया को, द्वितीय स्थान अजका नासिर तथा जुनैद एवं मोहम्मद फैयाज को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया जबकि आफरीन एवं समा फिरदौस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं राहत परवीन, सोनम परवीन एवं नवरात्रि कुमारी तथा अनुराधा कुमारी को संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीना कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जोहा सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम में डॉ इंसान अली, डॉ सियाराम प्रसाद, डॉ सोमा रानी कोले, डॉ सुनीता झा,डॉ सोनी शर्मा, डॉ नाहिद जेहरा, डॉ मनीष कुमार, डॉ राधा नारायण, डॉ इस्मत जहां, डॉ शैलेश मिश्रा, डॉ. रीना कुमारी, डॉ शगुफ्ता निगार, डॉ उरूज इमाम, डॉ उजमा नाज, डॉ शैलेश मिश्रा, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ अबुल बसर, डॉ मुस्ताक अहमद, डॉ शमीम अहमद, शौकत अली खान आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld