"सचेत" के मंचन को जागरूकता का आधार दिया कलाकारों ने, दर्शकों से मिली सराहना। (स.प्र.संवाद)

फतुहा(पटना)...जय फाउंडेशन जेठुली फतुहा, बिहार के बैनर तले राँची में सोमवार को "सचेत" नाटक का सफल मंचन किया गया।जय फाउंडेशन केसंस्थापक रंगकर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि राजकीय ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने किया। इस अवसर पर जय फाउंडेशन, जेठुली फतुहा के द्वारा नाटक सचेत की प्रस्तुति की गई। जिसका निर्देशन ट्रायबल आर्ट एंड आई. जी. एन .सी. ए. से पीजी व सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से नाट्य शास्त्र में स्नातकोत्तर नीतीश कुमार ने किया।नाटक का संगीत निर्देशन मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित शशिकांत कुमार ने किया। नाटक के माध्यम से लोगों को शराब नहीं पीने, जल, जंगल, ज़मीन बचाने की प्रेरणा दी गई। साथ ही लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। नाटक में खलनायक राणा सिंह द्वारा गरीब लोगों को लोभ देकर उनका ज़मीन हड़पने तथा गरीब महिलाओं के साथ अत्याचार, शोषण करने और ज़बरदस्ती उनका ज़मीन हड़पने को दिखाया गया, नाटक का प्रमुख चरित्र भिखारी चाचा के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है और गरीबों पर हो रहे शोषण से बचाया जाता है।नाटक में सभी अभिनेताओं ने अपने चरित्र को ज़िंदा कर दिया। नाटक में अभिनेता के रूप में नीतीश कुमार, रंजीत कुमार, रेशमा कुमारी, शिवम कुमार, निर्दोष कुमार, प्रियांशु राज, सुमित कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। ढोलक पर रोहित ने संगत किया, झाल वादन सुमित ने किया। नाटक ने हजारों दर्शकों की प्रशंसा और तालियां बटोरी।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld