विशेष / 2023-10-13 21:34:08

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का अयोजन ग्रिजली काॅलेज द्वारा। (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखण्ड):ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का अयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं, सभी सहायक प्राध्यापक वो महाविद्यालय के सदस्यगण ने अपने अपने घरों से मिट्टी एवं चावल लाकर कलश में एकत्रित किए। इस पावन अवसर पर महाविद्यालय की उप निदेशिका डा. संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हमें अपने देश की संस्कृति और सभ्यता विविधता में एकता को बनाए रखने का संदेश देता है, देश की आजादी में शहीद सभी वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की। प्रभारी प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अमृत कलश यात्रा के महत्व को बताया।राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी कोडरमा सौरभ शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय सदस्यों को पंच प्रण की शपथ ग्रहण करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान हर्षोल्लास के साथ गाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षु उमेश दांगी,सूरज कुमार, जितेंद्र,रजनी कुमारी, शम्मा प्रवीण, सुप्रिया, निराला, ज्योति प्रसाद, रेणु, कलावती, अनुराधा अन्य एवं सभी सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पासवान, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार दास, मनीष सिन्हा एवं शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, चुन्नु कुमार,रोहित कुमार, दीपक पाण्डेय, मुख्तार आलम, निशा कुमारी, सुधीर कुमार अन्य शामिल रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा के देख देख में सम्पन्न हुआ।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld