उपेक्षा / 2023-09-23 19:18:05

कुछ देर की बारिश में खस्ताहाल सीएम सांइस का काॅलेज कैंपस, निगम की खुली पोल। (आलोक आशीष)

दरभंगा....एक बार फिर हुई कुछ घंटों की बारिश ने शनिवार को फिर से दरभंगा नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है। इस बारिश ने कुछ घंटों में ही ऐसा कहर बरपाया कि ना सिर्फ शहर के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए, बल्कि स्वयं नगर निगम कार्यालय भी इसमें डूबता नजर आया और उसके दावों को इस बेमौसमी बरसात ने कुछ घंटों में ही धो डाला। सबसे बदतर स्थिति नगर निगम कार्यालय से सटे सीएम साइंस कॉलेज की एक बार फिर हो गई। यहां फिलहाल स्नातक प्रथम खंड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। जिसमें शनिवार को मूल्यांकन कार्य में लगे सैंकड़ों शिक्षकों एवं काॅलेज के छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की देर रात हुई बारिश से परिसर में घुटने भर पानी जमा हो गया है और इसने महाविद्यालय प्रशासन की चिंता की लकीरें काफी बढ़ा दी। महाविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में पानी घुस गया जिससे कार्यालय काफी अस्त व्यस्त हो गया।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि नगर निगम एवं जिला प्रशासन से महाविद्यालय परिसर में लगातार हो रहे जलजमाव के निदान करने का बार-बार अनुरोध करने के बाद भी स्थिति जस का तस बना हुआ है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर के चारों ओर स्थित नालों को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमित कर लिए जाने के कारण महाविद्यालय को करीब सालों भर जलजमाव की अनचाही समस्या से जूझना पड़ता है।नगर निगम एवं जिला प्रशासन से इस बाबत बार-बार अनुरोध करने के बाद भी नतीजा अब तक शून्य हैं।उन्होंने कहा कि नालों के समुचित सफाई के मामले में नगर निगम की यदि आगे भी ऐसी ही उदासीनता बनी रही, तो आगे की स्थिति और भी भयावह होने वाली है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमित नालों के निरीक्षण का कार्य बार-बार अनुरोध करने के बाद भी अधिकारी सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को अनचाहे जलजमाव की समस्या से बार-बार जूझना पड़ता है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld