विशेष / 2023-09-16 21:08:35

प्र.मं.ने अंतिम को आगे बढ़ाया, अमित शाह का हौसला बुलंद. (मृत्युंजय शांडिल्य)

फारबिसगंज(अररिया)...भारत सरकार के गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार की दोपहर एक सरकारी कार्यक्रम के तहत अररिया के जोगबनी में सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से जोगबनी स्थित आईसीपी में बने हेलीपैड पर उतरे। यहां गृहमंत्री इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट स्थित बॉर्डर गार्ड फोर्सेज (बीजीएफ) यानी आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन करने के बाद इसी जगह से गृहमंत्री बथनाहा स्थित 56वीं वाहिनी कैंप में बन रहे नवनिर्मित भवन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। अपने संबोधन में गृहमंत्री ने कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूँ, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जल्द हीं बिहार में चुनाव होगा और मोदी जी के नेतृत्व में यहाँ भाजपा की सरकार बनेगी। अमित शाह ने कहा कि हमारे मित्र देश नेपाल के साथ समन्यवय और सहयोग बढ़ा है, यहाँ रोजाना सात हजार ट्रक आते जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल का चौदह फीसदी व्यापार लैंड पोर्ट ऑथोरिटी पोस्ट के जरिये होता है। पहले सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास की चिंता किसी को नहीं थी, प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद सीमावर्ती इलाकों पर ध्यान दिया गया और भारत के अंतिम गाँव को भारत का पहला गाँव बनाया गया। गृहमंत्री मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी की सभी समस्याओं का समाधान किया गया है।पहले लैंड बॉर्डर के माध्यम से व्यपार असंभव था अधिकांश व्यपार अवैध था, लेकिन अब वैध व्यापार बढ़ गया है और अवैध व्यापार कम हो गया है। हमारे पड़ोसी देशों के लोगों के साथ संबन्ध मजबूत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जो भी समस्याएं हैं उसे केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिना तुष्टिकरण के नीति के सख्त नजरिये से कदम उठाया है। भारत के 15000 किलोमीटर सीमा पड़ोसी देशों से लगती है, इसका उपयोग व्यापार के साथ सांस्कृतिक व सामाजिक रिश्ते बेहतर बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंड पोर्ट अथॉरिटी को ज्यादे सक्षम करने का बीड़ा उठाया है। लैंड अथॉरिटी की सुविधाएं में एक नया बिंदु जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आनेवाले वर्षों में लैंड पोर्ट अथॉरिटी व्यपार और आवागमन का केंद्र बनने के साथ ही सीमा पर भारत के सांस्कृतिक व वाणिज्यिक राजदूत के रूप में भी काम करेगी। लैंड पोर्ट अथॉरिटी का उद्देश्य है कि सीमा पर आवागमन व व्यापार आधुनिक व सुचारू रूप से हो। कार्यक्रम को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, एसएसबी के महानिदेशक रश्मि शुक्ला, भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष आदित्य मिश्र ने भी संबोधित किया।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld