उपेक्षा / 2023-09-12 20:38:48

ट्रांसफार्मर व बिजली पोल पर लत्तर फैलना घातक-अभियंता (जे.रुद्र देव)

बेनीपट्टी(मधुबनी)...बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ तार में लगातार करंट का प्रवाह होता रहता है लेकिन शहरी व देहात के इलाकों में रख रखाव के अभाव में अनगिनत लत्तर ऐसे बिजली संबंधित उपकरणों तथा तार पर फैले देखा जा रहा है, जो नुकसानदेह साबित हो सकता है।पाली पंचायत तथा बेनीपट्टी अनुमंडल के कयी गावों में बेतरतीब ढ़ंग से कयी जगहों पर लत्तर के चलते विद्युत प्रवाह में दिक्कत आ रही है। एक इलेक्ट्रॉनिक अभियंता ने बताया कि गर्मी के दौरान लत्तर के सूखने के चलते कयी बार बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने का अंदेशा बन जाता है।इसलिए इन स्थानों पर चढ़ने से पहले ही लत्तर को नष्ट करना हितकारी है।यह सच है कि जब कभी देर रात लाईन कट जाती है तो बिजली मेकेनिक के लिए लत्तर परेशानी का सबब होता है। इस प्रकार के परेशानियों से निजात पाने की कोशिश में सभी के लिए तत्परता लाभकारी है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld