आस्था / 2023-09-12 20:13:21

भागवत कथा की सरिता में जी भर कर आनंदित हो रहे श्रद्धालु। (विश्वनाथ सिंह)

सोनपुर कोर्ट....विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध अति प्राचीन श्री हरिहरनाथ मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास वृन्दावन धाम से पधारे आचार्य श्री सुमन्त कृष्ण शास्त्री "कन्हैया जी महाराज"ने आज मंगलवार को श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए निष्काम भक्ति पर विस्तार से बताया। स्वामी श्री कन्हैया जी महाराज ने कहा कि संसार में कितनी भी विषम परिस्थितियों में भी हमें परमात्मा का स्मरण नहीं छोड़ना चाहिए।हमारे सच्चे साथी परमात्मा हीं तो है। कथा व्यास श्री कन्हैया जी महाराज ने ध्रुव चरित्र का सुन्दर प्रसंग सुनाते हुए कहा कि बच्चों के जीवन के पहले गुरु माता पिता हैं जिनसे संस्कार प्राप्त होता है। स्वामी श्री कन्हैया जी महाराज ने कहा कि ध्रुव की माता सुनीति ने अपने पुत्र से कहा कि "तू सुशील, पुण्यात्मा और समस्त प्राणियों का हितैषी बन क्योंकि जिस प्रकार नीची भूमि की ओर ढलकता हुआ जल अपने आप ही जलाशयों में एकत्र हो जाता है।उसी प्रकार सत्पात्र मनुष्य के पास समस्त सम्पत्तियाँ अपने आप ही आ जाती हैं।" माता की बात सुनकर ध्रुव जी ने अपने गुरु नारद जी के निर्देश पर भगवान श्री विष्णु की भक्तिपूर्वक तपस्या की।श्री कन्हैया जी महाराज ने आगे कहा कि भगवान की भक्ति का प्रभाव ऐसा हुआ कि ध्रुव जी को इस लोक में भी सफलता मिली और परलोक में भी ऐसा पद मिला जो आज तक किसी को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ध्रुव ने वन में निराहार रहकर भजन किया। भजन में रस आता है तो वो शक्ति मिलती है जो भोजन से भी नहीं मिलती।जब हम भगवान के रास्ते पर चलते हैं तो वह स्वंय संभाल करते हैं। ध्रुव जी को भी नारद जी मिल गये और उन्होंने बिना मांगे दीक्षा दी। स्वामी श्री कन्हैया जी महाराज ने कहा सच्ची शांति और सुख केवल भगवद भजन में है और हमें अपने बच्चों को अपनी संस्कृति सिखलाया जाना चाहिए,तभी तो वह हमारे सनातन धर्म की परम्परा को आगे भी चला पाएंगे। उपर्युक्त अवसर पर ध्रुव चरित्र में ध्रुव नारायण की मनोहारी सुन्दर झांकी का भी दर्शन कराया गया और भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन छठी महोत्सव बड़े धूमधाम से बधाई और सोहर गीत गाते हुए आनन्द के साथ मनाया गया। इस प्रकार समाजसेवी लाल बाबू पटेल ने बताया कि कथा का आयोजन राधा कृष्ण मन्दिर के पुजारी श्री सतीश द्विवेदी उर्फ सतीश बाबा के द्वारा 15 वर्षों से लागातार कराया जा रहा है और आज मंगलवार को छठी आनन्दोत्सव का महाभण्डारा संजय कुमार सिंह ठीकेदार,सोनपुर नखास द्वारा कराया गया।उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं , माताएँ, बहनें, भाई बंधुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया और महाभण्डारे का महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मन्दिर के प्रधान अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री, मन्दिर पुजारी पवन शास्त्री, मन्दिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह बबलू, संतोष झा,बमबम बाबा, संजय पांडे, शैलेन्द्र पांडे, त्रिलोकी तिवारी, गजेन्द्र पांडे, सदानंद पाण्डे, दिलीप झा, फूल झा,दर्श कन्हैया जी,सोनू सिंह, छोटू कुमार, उषा देवी, नर्मादा देवी,पुष्पा देवी, सानवि सिंह, सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld